Last Updated: Sunday, January 13, 2013, 10:39

कोच्चि : भारतीय और इंग्लैंड क्रिकेट टीमें मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिये शनिवार को यहां पहुंच गयीं।
टीमें करीब के नेदुम्बासेरी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर चार्टर्ड फ्लाईट से पहुंची। केरल क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने टीमों का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर हवाईअड्डे पर केरल का पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया, जहां खिलाड़ियों को देखने करीब 3,000 लोग मौजूद थे। इंग्लैंड की टीम आज सुबह अभ्यास करेगी जबकि भारतीय टीम दोपहर को अभ्यास करेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 13, 2013, 10:39