Last Updated: Monday, February 6, 2012, 07:00
वॉन्गेरी : सलामी बल्लेबाज रॉब निकोल (146) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने कोभम ओवल (न्यू) मैदान पर सोमवार को खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में जिम्बाब्वे को 141 रनों से हरा दिया। इस प्रकार तीन मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम 2-0 से आगे हो गई है। निकोल को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।
न्यूजीलैंड द्वारा रखे गए 373 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम आठ विकेट पर 231 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे की ओर से एल्टन चिगुम्बुरा ने सबसे अधिक 63 रन बनाए।
जिम्बाब्वे की ओर से पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज तातेंदा ताएबू 50, शिंगी मासाकाद्जा 38, मैलकम वालर 18, रेगिस चाकाब्वा 11, हेमिल्टन मासाकाद्जा पांच, कप्तान ब्रेंडन टेलर चार और स्टुअर्ट मैत्सीकेनरी ने तीन रन का योगदान दिया। प्रॉस्पर उत्सेया (27) और रे प्राइस (शून्य) नाबाद लौटे।
न्यूजीलैंड की ओर से जैकब ओरम तीन, काएल मिल्स दो और टिम साउदी, निकोल तथा केन विलियम्सन ने एक-एक विकेट झटका।
इससे पहले, जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 372 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुपटिल 77, ओरम 59, टॉम लाथम 48, कार्यवाहक कप्तान ब्रैंडन मैक्लम 20, और विलियम्सन ने चार रन बनाए। एंड्रयू एलिस (7) और डीन ब्राउनली (2) नाबाद लौटे। जिम्बाब्वे की ओर से उत्सेया ने तीन जबकि शिंगी, प्राइस और हेमिल्टन ने एक-एक विकेट झटका। श्रृंखला का अंतिम मुकाबला नौ फरवरी को नेपियर में खेला जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 12:33