Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 06:31
धर्मशाला: मुनाफ पटेल (34/4) तथा इकबाल अब्दुल्ला (68/4) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत पश्चिम क्षेत्र की टीम ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ मैदान पर सोमवार को खेले गए देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उत्तर क्षेत्र को 113 रनों से हरा दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पश्चिम क्षेत्र ने उत्तर क्षेत्र के सामने 356 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में उत्तर क्षेत्र के सभी बल्लेबाज 42.2 ओवरों में 242 रन बना कर पवेलियन लौट गए। पश्चिम क्षेत्र की ओर से अक्षय डारेकर ने भी दो विकेट लिए।
बिपुल शर्मा (68) और मंदीप सिंह (46) को छोड़कर उत्तर क्षेत्र का कोई और बल्लेबाज पटेल और अब्दुल्ला की धारदार गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सका। बिपुल ने 57 गेंदों पर सात चौके और चार छक्के लगाए जबकि मंदीप ने 63 गेंदों पर पांच चौके जड़े।
सलामी बल्लेबाजों के नाकाम होने के बाद मध्य क्रम में रजत भाटिया (28), निचले क्रम में हरभजन सिंह (30), ऋषि धवन (नाबाद 25) तथा मनप्रीत गोनी (28) ने अपनी टीम को पटरी पर लाने की पूरी कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके। हरभजन ने 29 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए।
इससे पहले, सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रेहाने (118) की शानदार शतकीय पारी और पार्थिव पटेल के साथ उनकी 131 रनों की साझेदारी की बदौलत पश्चिम क्षेत्र ने उत्तर क्षेत्र के सामने 356 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
पश्चिम क्षेत्र की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों की समाप्ति तक चार विकेट पर 355 रन बनाए। उसके लिए एक शतक और तीन अर्धशतक लगे। रेहाने ने अपनी शतकीय पारी में 122 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और एक छक्का लगाया।
पटेल ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों की मदद से 78 रनों की आकर्षक पारी खेली। पार्थिव का विकेट 131 रनों के कुल योग पर गिरा। इसके बाद रेहाने ने चेतेश्वर पुजारा (71) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े।
पुजारा ने 67 गेंदों पर आठ चौके लगाए। 247 रनों के कुल योग पर रेहाने का विकेट गिरने के बाद पुजारा और धीरज जाधव (नाबाद 67) ने तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी निभाई। जाधव 43 गेंदों की तेज पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए।
उत्तर क्षेत्र की ओर से प्रदीप सांगवान ने दो विकेट लिए जबकि बिपुल शर्मा और हरभजन को एक-एक सफलता मिली। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत हरभजन ने पार्थिव का विकेट लिया।
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 12:02