Last Updated: Monday, March 11, 2013, 18:14

गुवाहाटी : सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह और प्रतिभावान बल्लेबाज उन्मुक्त चंद के अर्धशतकों की मदद से उत्तर क्षेत्र ने आज यहां मध्य क्षेत्र पर आठ विकेट की आसान जीत के साथ देवधर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। उत्तर क्षेत्र अब फाइनल में कल दक्षिण क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा।
खराब मौसम के कारण 45 ओवर का कर दिए मैच में उत्तर क्षेत्र के कप्तान गौतम गंभीर ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने मध्य क्षेत्र को 41 . 5 ओवर में 190 रन पर ढेर कर दिया। बाद में खराब मौसम के कारण उत्तर क्षत्र को 33 ओवर में 160 रन का लक्ष्य मिला जो उसने दो विकेट खोकर 19 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
उत्तर क्षेत्र की ओर से युवराज ने नाबाद 77 जबकि उन्मुक्त ने नाबाद 56 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की अटूट साझेदारी की। युवराज ने 70 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के मारे जबकि उन्मुक्त ने 85 गेंद का सामना करते हुए चार चौके जड़े।
युवराज ने पीयूष चावला पर दो जबकि सुरेश रैना पर एक छक्का जड़ा। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने विदर्भ के बायें हाथ के तेज गेंदबाज श्रीकांत वाघ पर लगातार चार चौके मारे। बीसीसीआई के निलंबन हटाने के बाद वापसी कर रहे प्रवीण कुमार ने इससे पहले 31 रन तक चंदन मदान (06) और गौतम गंभीर (09) को पवेलियन भेजकर मध्य क्षेत्र को अच्छी शुरूआत दिलाई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 18:14