Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 14:40
नई दिल्ली : खेल मंत्रालय ने फैसला किया है कि वह शहरी खेल बुनियादी ढांचा योजना (यूएसआईएस) के तहत देश भर में फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स के लिए सिंथेटिक ट्रैक तथा बहुउद्देशीय इंडोर हॉल तैयार करेगा।
खेल मंत्रालय ने बताया कि शहरी खेल बुनियादी ढांचा योजना (यूएसआईएस) के अंतर्गत देश में खेलों का ढांचागत विकास किया जाएगा जिसमें देश भर में फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स के लिए सिंथेटिक ट्रैक तथा बहुउद्देश्यीय इंडोर हॉल तैयार किए जाएंगे।
खेल मंत्रालय के अनुसार गोवा में छह करोड़ की लागत से बहुउद्देश्यीय इंडोर हॉल और केरल के कालीकट विश्वविद्यालय में सिंथेटिक ट्रैक बिछाया जाएगा जिसपर करीब सात करोड़ रुपये का खर्च आएगा। मिजोरम और उत्तराखंड में भी खेलों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने की स्वीकृति दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 14:40