Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 18:00
नई दिल्ली : सहारा फोर्स इंडिया के टीम प्रिंसिपल विजय माल्या का मानना है कि 2014 की इंडियन ग्रां प्री के रद्द होने का यह मतलब नहीं है कि देश में फार्मूला वन रेस का भविष्य अनिश्चित है। माल्या ने कहा, मुझे रेस पर गर्व है लेकिन मैं नहीं मानता कि यह इसका अंत है। मैं जानता हूं कि भारत के प्रमोटरों ने बर्नी के साथ (2015 के लिये) सभी व्यावसायिक शर्तों पर सहमति जतायी है और इसलिए मुझे इस रेस नहीं होने का कोई कारण नहीं दिखता।
माल्या ने कहा कि भारत महत्वपूर्ण स्थल है और एफवन प्रमुख बर्नी एक्लेस्टोन इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं। उन्होंने कहा, यदि बर्नी ने फैसला किया कि यहां 2014 में रेस नहीं हो सकती तो मुझे उम्मीद है कि भारत में 2015 में रेस की वापसी होगी। बर्नी के अनुसार 2014 के कैलेंडर में इस रेस को शामिल नहीं किया जा सकता था। लेकिन मेरा मानना है कि बर्नी यह अच्छी तरह से समझते हैं कि भारत में कितनी संभावनाएं हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 31, 2013, 18:00