देसिसा, काबू ने दिल्ली हाफ मैराथन जीती - Zee News हिंदी

देसिसा, काबू ने दिल्ली हाफ मैराथन जीती

नई दिल्ली: इथियोपिया के लेलिसा देसिसा और कीनिया की लूसी काबू ने रविवार को क्रमश: पुरुष और महिला एलीट वर्ग में एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन का खिताब जीता। रविवार सुबह ठंड अधिक होने के बावजूद दौड़ में 30000 से अधिक दिल्लीवासियों ने शिरकत की।
दो बार के विजेता और रिकार्डधारक इथियोपिया के डेरिबा मर्गा कल चोट के कारण दौड़ से हट गये थे।

 

पिछले साल के उप विजेता देसिसा को कीनिया के ज्योफ्रे किपसांग और माइक कीगन से कड़ी टक्कर मिली जो क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

 

देसिसा ने 21 . 097 किमी की दूरी 59 मिनट और 30 सेकेंड में पूरी की। उन्हें इस जीत के लिए 25000 अमेरिकी डालर मिले। अधिकांश समय देसिसा को कड़ी टक्कर देने वाले किपसैंग अंत में पिछड़ गये और 59 मिनट और 31 सेकेंड के समय के साथ उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। कीगन ने 59 मिनट और 58 सेकेंड का समय लिया।

 

दिल्ली हाफ मैराथन का कोर्स रिकार्ड 2008 और 2009 के चैम्पियन मर्गा के नाम है जिन्होंने 2008 में यह दूरी 59 मिनट 15 सेकेंड में पूरी की थी। यह उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था।महिला वर्ग में कीनिया की लकी काबु विजयी । उन्होंने 67 मिनट चार सेकंड में दौड़ पूरी की । (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 27, 2011, 10:32

comments powered by Disqus