Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 14:53

नई दिल्ली : ड्रग विवाद में शामिल होने के आरोपी देश के शीर्ष मुक्केबाज विजेंदर सिंह के ट्रायल में नहीं भाग लेने के कारण दो आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिये चयन में उनके नाम पर विचार नहीं किया जायेगा।
पंजाब पुलिस ने ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर पर हेरोइन लेने का आरोप लगाया है, उन्होंने पटियाला में दो दिवसीय मुक्केबाजी ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया था और उन्हें साइप्रस और क्यूबा में होने वाले दो टूर्नामेंट की टीम में नहीं चुना जायेगा। ये टूर्नामेंट अक्तूबर में कजाखस्तान के अलमांटी में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियों के लिये अहम हैं।
भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ (आईएबीएफ) ने कहा कि विजेंदर के लिये इन टूर्नामेंट में भाग लेना संभव नहीं है क्योंकि उसने ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया है क्योंकि उसकी फिटनेस का आकलन करना अहम था।
आईएबीएफ अभी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संस्था द्वारा प्रतिबंधित है और भारतीय मुक्केबाज अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में एआईबीए के झंडे तले ही भाग ले सकते हैं। भारतीय अधिकारियों को टीम के साथ जाने की अनुमति नहीं है।
आईएबीएफ ने उम्मीद जतायी कि विजेंदर ड्रग विवाद से पाक-साफ बाहर निकल आयेगा और अपने मुक्केबाजी कैरियर पर ध्यान लगायेगा। आईएबीएफ के अध्यक्ष अभिषेक मटोरिया ने कहा, ‘‘विजेंदर टीम से बाहर नहीं है, लेकिन वह साइप्रस और क्यूबा में टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा। हम अभी उसके नाम पर विचार नहीं करेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह ओलंपिक नायक है। वही फैसला करेगा कि वह किस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहता है। इस समय ड्रग विवाद के कारण उसकी ट्रेनिंग को आघात लगा है। ’’
मटोरिया ने कहा, ‘‘मैं विजेंदर से लगातार संपर्क में हूं और उसने मुझे आश्वस्त किया कि वह ड्रग घोटाले में शामिल नहीं है। उसने मुझे बताया है कि वह जांच में पाक-साफ निकलेगा। ’’ उन्होंने कहा कि विजेंदर भारतीय मुक्केबाजी टीम का अहम हिस्सा है और महासंघ उनका रिंग में वापसी का इंतजार करेगा।
विजेंदर ने कहा, ‘‘इस समय विजेंदर काफी दबाव में है। उसे उम्मीद है कि वह अगले 10 दिन में पाक-साफ निकल आयेगा। इसके बाद वह मुक्केबाजी में वापसी करेगा। विजेंदर भारतीय मुक्केबाजी जगत का अहम हिस्सा है।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 14:50