दो खिताबी जीत के बाद भारत वनडे में शीर्ष पर कायम

दो खिताबी जीत के बाद भारत वनडे में शीर्ष पर कायम

दो खिताबी जीत के बाद भारत वनडे में शीर्ष पर कायम दुबई : भारत की विश्व चैम्पियन टीम ने लगातार दो खिताबी जीत की बदौलत शुक्रवार को वार्षिक अपडेट के बाद आईसीसी की एकदिवसीय क्रिकेट टीम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। इंग्लैंड में आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी जीतने के बाद भारत ने गुरुवार को वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय श्रृंखला भी जीत ली।

त्रिकोणीय श्रृंखला के समापन के बाद वार्षिक अपडेट किया गया। त्रिकोणीय श्रृंखला में मेजबान वेस्टइंडीज और भारत के अलावा श्रीलंका ने शिरकत की। भारत ने कल पोर्ट आफ स्पेन में फाइनल में श्रीलंका को एक विकेट से हराया। भारत घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड को 3-2 से हराकर फरवरी 2013 से वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहा है।

जून में आईसीसी बोर्ड बैठक में आईसीसी बोर्ड इस बात पर सहमत हुआ था कि एकदिवसीय रैंकिंग की समयावधि तीन साल की जगह चार साल होगी, जिससे कि आईसीसी विश्व कप के बीच के चार साल के समय के दौरान होने वाले सभी मैचों को अगले विश्व कप से पहले की टीम रैंकिंग में शामिल किया जा सके। आईसीसी विश्व कप 2019 में 10 टीमें शिरकत करेंगी और रैंकिंग तालिका की शीर्ष आठ टीमों को ही इसमें सीधे प्रवेश मिलेगा। अन्य टीमों को 2018 में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के जरिये विश्व कप में जगह बनानी होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 13:31

comments powered by Disqus