दोषी खिलाड़ियों के लिये कड़ी सजा चाहता है खेल मंत्रालय

दोषी खिलाड़ियों के लिये कड़ी सजा चाहता है खेल मंत्रालय

दोषी खिलाड़ियों के लिये कड़ी सजा चाहता है खेल मंत्रालय नई दिल्ली : खेल मंत्रालय ने इंडियन प्रीमियर लीग से कहा कि स्पाट फिक्सिंग में लिप्त तीन क्रिकेटरों को यदि दोषी पाया जाता है तो उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए। मंत्रालय ने इसके साथ ही बीसीसीआई से यह सुनिश्चित करने के लिये कहा कि भविष्य में इस तरह की अनैतिक घटनाएं नहीं घटें। मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली पुलिस ने आईपीएल टूर्नामेंट में स्पाट फिक्सिंग की कथित भूमिका में कुछ क्रिकेटरों को गिरफ्तार किया है। ’

इसमें कहा गया है, ‘खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस मामले में आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला से बात करके इस तरह की अनैतिक गतिविधियों को रोकने और देश में साफ सुधरे खेलों के लिये तुरंत जरूरी कदम उठाने के लिये कहा। ’’ बयान के अनुसार, ‘मंत्री ने दोषी पाये जाने पर खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिये भी कहा ताकि दूसरों के लिये कड़ा संदेश जाए। ’

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एस श्रीसंत और राजस्थान रायल्स के उनके दो अन्य साथियों अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को स्पाट फिक्सिंग के आरोपों में कल रात राजस्थान रायल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये मैच के बाद गिरफ्तार किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 13:29

comments powered by Disqus