दोषी पाक क्रिकेटरों को आज मिलेगी सजा - Zee News हिंदी

दोषी पाक क्रिकेटरों को आज मिलेगी सजा

लंदन : स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाकिस्तान के तीन क्रिकेटरों और उनके एजेंट को दोषी करार देने वाले न्यायाधीश ने इन लोगों की सजा की घोषणा गुरुवार तक के लिए टाल दी है।

 

दरअसल, आरोपियों के वकीलों ने अपने मुवक्किल को सजा सुनाने में नरमी बरतने की अपील की थी। न्यायाधीश जेरेमी कूक ने दिन भर चली सुनवाई के बाद कहा कि वह पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर तथा उनके एजेंट मजहर मजीद को शुक्रवार को सजा सुनाएंगे।

 

इससे पहले, इन चारों के वकीलों ने अदालत से दरख्वास्त की कि उनके मुवक्किल को सख्त सजा नहीं दी जाए, बल्कि सिर्फ न्यूनतम सजा दी जाए। मजीद के वकील ने बट की ओर इशारा करते हुए कहा कि पूर्व टेस्ट कप्तान सट्टेबाजी मामले में मुख्य रूप से दोषी हैं।

 

मजीद के वकील ने अदालत को बताया, ‘ 2009 के गर्मियों के मौसम में, वह बट ही थे जिन्होंने इंग्लैंड में ट्वेंटी 20 विश्व कप ( जिसे पाकिस्तान ने जीता था)  की संभावित फिक्सिंग के लिए चर्चा शुरू की थी। बट ने मजीद से कहा कि वह अपने खिलाड़ियों से स्पॉट फिक्सिंग के लिए कह सकते हैं।’ मजीद के वकील ने यह भी कहा कि बट ने उनके मुवक्किल को एक टेलीफोन नंबर दिया, जो कथित तौर पर संजय नाम के एक भारतीय का था।
उन्होंने बताया, ‘मजीद ने मध्य लंदन स्थित पार्कलैंड होटल में संजय से मुलाकात की और इंग्लैंड में ट्वेंटी 20 विश्व कप में किसी भी तरह की संभावित सट्टेबाजी के बारे में चर्चा की लेकिन आखिरकार कुछ नहीं हुआ।’

 

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान संजय नियमित रूप से मजीद के संपर्क में था, जिस दौरान स्पॉट फिक्सिंग की घटना ने क्रिकेट की दुनिया को हिला कर रख दिया। बट के वकील ने साउथवार्क क्राउन अदालत में कहा कि यदि उनके मुवक्किल को सजा दी जाती है, उनका जीवन बर्बाद हो जाएगा। वह अपने परिवार को दुख देना नहीं चाहते हैं और सजा मिलने के बाद वह अपने नवजात बच्चे को भी नहीं देख पाएंगे।

 

वहीं, आसिफ के वकील ने अदालत से अनुरोध किया कि उनके मुवक्किल को हल्की सजा दी जाए क्योंकि ऐसा कोई साबित साक्ष्य नहीं है जिससे यह पता चलता हो कि पूरे प्रकरण में उन्होंने कोई धन प्राप्त किया है।

 

वकील ने कहा, ‘मेरे मुवक्किल के पास काफी प्रतिभा है यदि उन्हें लंबी सजा दी गई तो उनका करियर खत्म हो जाएगा।’ वहीं तेज गेंदबाज आमिर ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। आमिर के वकील ने कहा, ‘मेरे मुवक्किल को लगता है कि उन्हें फंसाया गया है लेकिन इसके लिए वह किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं। वह अदालत के किसी भी फैसले को स्वीकार करेंगे।’ इस बीच, मजीद ने तीनों खिलाड़ियों को 77,000 पाउंड स्टर्लिंग देने की बात कबूल की है।
इससे पहले, गुरुावर को जब 21वें दिन की सुनवाई शुरू हुई, तो मजीद के वकील ने भी खुलासा किया कि उनके मुवक्किल ने तीनों खिलाड़ियों को 77,000 पाउंड स्टलि’ग दिये थे। आमिर को 2500 पाउंड स्टर्लिंग, बट को 10 हजार पाउंड स्टर्लिंग और आसिफ को 65 हजार पाउंड स्टर्लिंग दिये गये।(एजेंसी)

First Published: Thursday, November 3, 2011, 09:43

comments powered by Disqus