दोहरे शतक से बेहतर है यह पारी: पुजारा

दोहरे शतक से बेहतर है यह पारी: पुजारा

मुंबई : युवा भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में अपने शतक को पहले टेस्ट के नाबाद दोहरे शतक से बेहतर आंका है। इस बल्लेबाज का कहना है कि यह शतक अधिक चुनौतीपूर्ण हालात में बना।

पुजारा ने पहली पारी में 135 रन बनाए जिससे भारत बेहतर स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।

अहमदाबाद में श्रृंखला के पहले टेस्ट में नाबाद 206 रन बनाने वाले पुजारा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह पारी अहमदाबाद से बेहतर है। यह दोहरे शतक से अधिक संतोषजनक है। हम मुश्किल में थे और टीम को रन की जरूरत थी। विकेट भी बल्लेबाजी के लिए मुश्किल था। हां, मुश्किल हालात में शतक जड़ना संतोषजनक है।’

उन्होंने कहा,‘हमारा पहला लक्ष्य 350 रन बनाना था। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और ठीक-ठाक स्कोर बनाया।’
श्रृंखला में अब तक 1000 मिनट से अधिक बल्लेबाजी करने के बावजूद तीन पारियों में सिर्फ एक बार आउट हुए पुजारा ने स्वीकार किया कि उन्हें शनिवार को इंग्लैंड के कुछ और विकेटों की जरूरत थी लेकिन उम्मीद जताई कि वे कल ऐसा करने में सफल रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 24, 2012, 18:37

comments powered by Disqus