Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 09:21

बैंगलुरू: टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कहा, चेतेश्वर पुजारा ने हैदराबाद में 159 रन की पारी खेली लेकिन धोनी ने स्वीकार किया कि टीम को अब भी राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे बल्लेबाजों की कमी खल रही है। उनहोंने कहा, पिछले 12 से 15 साल में द्रविड़ और लक्ष्मण जो प्रदर्शन किया हमें उसकी कमी खल रही है। मैं मानता हूं कि खिलाड़ी किसी की जगह लेने के लिये नहीं बल्कि खुद अपनी अलग पहचान के साथ टीम में आये हैं।
धोनी ने कहा, उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा लगा। यह उनके लिये सीखने की प्रक्रिया है और वे वास्तव में अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं। यह हमारे लिये बहुत अच्छा संकेत है। विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, उसने बेहतरीन बल्लेबाजी की। विशेषकर बेंगलूर टेस्ट मैच में क्योंकि टीम को ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो दबाव झेल पाये और उसने दोनों पारियों में यह भूमिका अच्छी तरह से निभायी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 09:21