Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 08:48
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने हाल में संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए उन्हें सिर्फ अपनी पीढ़ी का ही एक महान बल्लेबाज ही नहीं बल्कि भद्रजन और खेल का विचारक करार किया।
‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने द्रविड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि कल उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने को क्रिकेट के इस नाजुक दौर के लिये दुखद करार किया।
अखबार ने कहा कि आस्ट्रेलिया में उनके पिछले चार दौरे के प्रदर्शन के अलावा द्रविड़ को सर डान ब्रैडमैन भाषण के दौरान ईमानदारी से अपने विचार रखने के लिये याद रखा जायेगा । द्रविड़ पहले गैर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे जिन्होंने ब्रैडमैन वक्तव्य में भाषण दिया था। अखबार ने कहा, ‘द्रविड़ अपनी पीढ़ी के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनका सम्मान किया जायेगा।’
उन्होंने कहा, ‘द्रविड़ की 2001 में ईडन गार्डंस में वीवीएस लक्ष्मण के साथ 376 रन की साझेदारी के दौरान हाथ उठाने वाली छवि, जिसमें वह पूरे पसीने से भीगे थे, अब भी सभी को याद है, ऐसा इसलिये नहीं है कि स्टीव वॉ के लिये फालो आन करने का फैसला भारी पड़ा था बल्कि इसलिए क्योंकि द्रविड़ ने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई सम्मान हासिल किया था।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 14:18