Last Updated: Friday, July 13, 2012, 20:43
नई दिल्ली : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद टेस्ट टीम में खाली हुई नंबर तीन की जगह को भरा नहीं जा सकता और उनको टीम के ड्रेसिग रूम में गंभीरता से याद किया जाएगा।
सचिन ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, राहुल भारत और दुनिया के एक जबरदस्त खिलाड़ी थे। उनकी जगह को भरने की क्षमता किसी खिलाड़ी में नहीं है।
उन्होंने कहा, राहुल जैसा बनने के लिए उनके जैसा समर्पित, प्रतिबद्ध और अनुशासित होने की जरूरत है। पूरा देश राहुल को याद करेगा क्योंकि हम लोग उनके आदी हो चुके हैं। चीजें आगे बढ़ती रहेंगी क्योंकि इसी तरह से खेल चलता रहा है। हर महान खिलाड़ी को एक दिन रिटायर होना होता है।
गौरतलब है कि 16 साल तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे द्रविड़ ने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के दौरों में टीम को मिली जबरदस्त हार के बाद इसी साल मार्च में क्रिकेट के सभी संस्करणों से सन्यास ले लिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 20:43