Last Updated: Saturday, April 14, 2012, 07:12
कोलकाता : राजस्थान रायल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि उनके गेंदबाजों की अनुभवहीनता कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों कल मिली पांच विकेट से हार में निर्णायक रही ।
ईडन के धीमे विकेट पर कोलकाता को 132 रन का लक्ष्य देने के बाद रायल्स गेंदबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके।
द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, ‘हमारे भारतीय गेंदबाजों के पास केकेआर के गेंदबाजों की तरह अनुभव नहीं है । हमारे गेंदबाज काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन उनके पास अनुभव की कमी है । कई बार कम स्कोर वाले मैचों में अनुभव निर्णायक भूमिका निभाता है।’ उन्होंने हालांकि एक टीम के रूप में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर संतोष जताया।
उन्होंने कहा, ‘हम कोशिश कर रहे हैं कि वे जल्दी से जल्दी सीखे । हमारी टीम खराब नहीं है । युवा खिलाड़ियों की तारीफ करनी होगी जो काफी मेहनत कर रहे हैं । उम्मीद है कि हम जल्दी जीत की राह पर लौटेंगे।’ द्रविड़ ने यह भी कहा कि टीम की फील्डिंग भी आशा के अनुरूप नहीं थी । फील्डिंग थोड़ी बेहतर करनी चाहिये थी लेकिन जीत का श्रेय केकेआर को देना होगा जिसने विकेट गंवाने के बाद भी उम्दा बल्लेबाजी की।’
द्रविड़ का मानना है कि इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर आईपीएल पर चयनकर्ताओं की भी नजरें होंगी। द्रविड़ ने सलामी बल्लेबाजी अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कहा, ‘उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उम्दा शुरूआत की है । जब कुछ सीनियर खिलाड़ी टीम में लौटे तो उसे बाहर कर दिया गया लेकिन उसने चयनकर्ताओं को खेल के हर प्रारूप में अपने फार्म की बानगी दी है । वह काफी मेहनत कर रहा है।’ क्या ईडन गार्डन पर सौरव गांगुली के साथ खेलने की कमी खली, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘यह पेशेवर खेल का हिस्सा है । सौरव अभी भी बंगाल के नुमाइंदे हैं । आईपीएल अलग टूर्नामेंट है। मैं भी इस बार बेंगलूर के लिये नहीं खेल रहा हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 14, 2012, 14:17