Last Updated: Sunday, January 1, 2012, 06:37
सिडनी : राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं लेकिन वह अब भी इस खेल के विद्यार्थी हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले नेट सत्र में अपनी तकनीक पर ध्यान दिया। द्रविड़ ने कोच डंकन फ्लैचर से कहा कि वह उनके खेल पर करीबी ध्यान रखें।
तब क्षेत्ररक्षण कोच ट्रेवर पैनी उन्हें नेट्स पर करीब से थ्रो करके बल्लेबाजी अभ्यास करा रहे थे। एमसीजी में तीन बार द्रविड़ बोल्ड हो गये थे हालांकि इनमें से एक नोबाल थी। द्रविड़ इस बात का पता लगाना चाहते हैं कि आफ साइड के स्ट्रोक खेलते समय उनके बल्ले और पैड के बीच खाली जगह क्यों छूट जाती है। दूर से देखने से लग रहा था कि पैनी ने द्रविड़ को बताया कि वह ड्राइव करते समय ज्यादा नहीं झुक रहे हैं जबकि फ्लैचर चाहते थे फारवर्ड शाट खेलते समय उनका शरीर और कंधा एक ही दिशा में आगे बढ़ें। भारतीय टीम रविवार सुबह नौ बजे मैदान पर पहुंच गयी थी और तुरंत ही कड़े अभ्यास में जुट गयी।
सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस बीच मजाक करने से भी नहीं चूके। जब फ्लैचर नेट पर उनकी तकनीक पर गौर करने के लिये करीब आये तो दिल्ली के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने मुस्कराते हुए कहा, ‘यह क्या हो रहा है। मैं गेंद को नहीं देख पा रहा हूं। ’
जब चिंतित फ्लैचर और करीब आए तो सहवाग बुदबुदाये, ‘यह पिछली रात की वजह से है। ’ फ्लैचर इसके बाद तुरंत ही वहां से हट गये। पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी बल्लेबाजी पर ध्यान दिया। आस्ट्रेलियाई पुछल्ले बल्लेबाजों ने एमसीजी पर भारत को काफी परेशान किया था लेकिन भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाये थे। तेज गेंदबाजी के अगुआ जहीर खान तो शुरू से ही बल्लेबाजी अभ्यास में जुट गये थे।
ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली अंतिम एकादश में बने रहेंगे। दिल्ली के इस युवा बल्लेबाज ने भी जमकर अभ्यास किया। दो चयनकर्ता मोहिंदर अमरनाथ और नरेंद्र हिरवानी भी इस दौरान मौजूद थे। इस बीच मैकग्रा फाउंडेशन का भी अलग तरह से प्रचार किया गया। आस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का यह स्तन कैंसर से संबंधित फाउंडेशन है। आस्ट्रेलिया ही नहीं भारतीय टीम ने भी इस फाउंडेशन के समर्थन में गुलाबी रंग की टोपी पहनी थी। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर तेंदुलकर और कुछ अन्य खिलाड़ी अपनी पत्नियों के साथ हार्बर क्रूज पर गये थे। रविवार की शाम को खिलाड़ी प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के साथ चाय पार्टी में भाग लेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 1, 2012, 12:07