द्रविड़-लक्ष्मण की बदौलत सफल हुआ: कुंबले

द्रविड़-लक्ष्मण की बदौलत सफल हुआ: कुंबले

द्रविड़-लक्ष्मण की बदौलत सफल हुआ: कुंबलेनई दिल्ली : भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी शानदार क्षेत्ररक्षण की काबिलियत से उनकी सफलता में अहम भूमिका निभायी है। कुंबले के 619 टेस्ट शिकार में से 81 कैच द्रविड़ और लक्ष्मण ने मिलकर लपके हैं।

उन्होंने द्रविड़ और लक्ष्मण की स्लिप, सिली प्वाइंट और शार्ट लेग पाजीशन पर उनके क्षेत्ररक्षण की काबिलियत को याद करते हुए कहा, राहुल और लक्ष्मण मेरे लिये शानदार रहे हैं। ज्यादातर समय वे जानते थे कि मैं कैसी गेंद डालूंगा।
कुंबले ने कहा, मुझे उनसे अपनी गेंदबाजी रणनीति की चर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ती थी। कभी कभार मैं उन्हें बताता था, जैसे अगर मैं उन्हें थोड़ा दूर या सीधा खड़ा करना चाहता था। लेकिन ज्यादातर समय वे खुद को सही पाजीशन में रखते थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 8, 2012, 11:36

comments powered by Disqus