Last Updated: Thursday, March 8, 2012, 08:14
नई दिल्ली : भारत के स्टार बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के कल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने की संभावना है जिससे उपलब्धियों से भरे उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत हो जाएगा। वह अभी टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
इस खबर की औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बीसीसीआई ने गुरुवार को एक मीडिया विज्ञप्ति भेजी है जिसमें द्रविड़ के शुक्रवार दोपहर चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करने की बात कही गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन और राहुल द्रविड़ 9 मार्च 2012 को दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मीडिया से रू-ब-रू होंगे।’
द्रविड़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा बेहद खराब रहा जिसमें उन्होंने आठ पारियों में 24.25 के खराब औसत से सिर्फ 194 रन बनाए। इससे भी अधिक निराशाजनक यह रहा कि ‘द वाल’ के नाम से मशहूर यह बल्लेबाज आठ में से छह बार बोल्ड हुआ। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेन हिल्फेंहास लगातार उनके डिफेंस को ध्वस्त करते रहे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर द्रविड़ के विफल रहने के बाद से ही उनके संन्यास लेने की अटकलें लगाई जाने लगी थी।
द्रविड़ इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेली गई एकदिवसीय श्रृंखला के साथ पहले ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। टेस्ट श्रृंखला के चार मैचों में तीन शतक बनाने के बाद द्रविड़ ने इंग्लैंड दौरे पर लंबे मय बाद वनडे टीम में वापसी की थी। भारत के महानतम टेस्ट खिलाड़ियों में शामिल द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 52 से अधिक की औसत से 13288 रन बनाए और वह सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
उन्होंने अपने करियर में 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए तथा पाकिस्तान के खिलाफ 270 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 40 से कुछ कम की औसत से 10889 रन भी बनाए। उन्होंने वनडे प्रारूप में 12 शतक और 83 अर्धशतक बनाए। उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखलाएं जीती लेकिन 2007 विश्व कप में टीम पहले दौर में ही बाहर हो गई।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 08:34