द्रविड़ से तुलना पर मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है: पुजारा

द्रविड़ से तुलना पर मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है: पुजारा

द्रविड़ से तुलना पर मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है: पुजारानई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि उनमें टेस्ट टीम में तीसरे अहम स्थान पर राहुल द्रविड़ की जिम्मेदारी लेने की काबिलियत है और अपने बचपन के आदर्श से तुलना उनके लिये ‘मनोबल बढ़ाने’ का काम करती है।

पुजारा ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘द्रविड़ से तुलना मेरी प्रशंसा करना है। क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट के सफल खिलाड़ी रह चुके हैं और भारतीय क्रिकेट में उन्हें ‘दीवार’ बुलाया जाता है। अगर आपकी तुलना ऐसे खिलाड़ी से हो तो यह मेरे लिये मनोबल बढ़ाने वाली है और इससे आत्मविश्वास बढ़ता है।’

उन्होंने कहा, ‘वह बचपन से मेरे आदर्श हैं। मैं उनसे ज्यादा से ज्यादा चीजें सीखने की कोशिश करता हूं। दुर्भाग्य से वह अब संन्यास ले चुके हैं लेकिन जब भी मुझे द्रविड़ के साथ खेलने का मौका मिला, मुझे हमेशा ही उनका साथ अच्छा लगा है। वह जिस तरह से मुझे क्रिकेट के गुर देते थे और इसकी बारीकियां बताते, वह मेरे लिये हमेशा ही प्रेरणादायी रहा है।’

पुजारा ने 13 टेस्ट मैचों में चार शतक, जिसमें दो दोहरे शतक शामिल हैं, तथा तीन अर्धशतक जमाये हैं। उनका औसत 65 रहा है।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा उनकी तुलना पूर्व भारतीय कप्तान से करना दिखाता है कि ‘आपकी कुछ चीजें द्रविड़ की तरह हैं’।

पुजारा ने कहा, ‘आपके अंदर भी कुछ होगा, तभी लोग मेरी तुलना उनसे करते हैं। यह मेरे लिये अच्छा अहसास है, मेरा मतलब है कि आपके पास ऐसी तकनीक है जो द्रविड़ की तरह की है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने दोनों प्रारूपों में 10,000 से ज्यादा रन बनाये हैं।’

पच्चीस वर्षीय सौराष्ट्र के बल्लेबाज ने टेस्ट प्रारूप में अपना स्थान मजबूत कर लिया है और वह वनडे आगाज के मौके का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘मुझे जल्द ही मौका मिलेगा। मैं एक अच्छा वनडे और टी20 खिलाड़ी बनने के लिये काम कर रहा हूं। मैंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छी शुरूआत की और जिस तरह से मैं टेस्ट मैचों में खेल रहा हूं, उसी तरह जारी रहूंगा तो मुझे वनडे प्रारूप में भी मौका मिलेगा। मुझे अपने मौके का इंतजार करना होगा और मैं जानता हूं कि समय जल्द आ जायेगा।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 18:55

comments powered by Disqus