Last Updated: Friday, March 9, 2012, 17:21
मुंबई : अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहने वाले राहुल द्रविड़ आईपीएल की राजस्थान रायल्स टीम के कप्तान, कोच और मेंटर होंगे। टीम के मालिक राज कुंद्रा ने कहा, ‘द्रविड़ टीम के कोच और मेंटर सब होंगे।’ इससे पहले चार सत्र में शेन वार्न टीम के कोच और मेंटर रह चुके हैं। कुंद्रा ने कहा कि वार्न के टी20 लीग को अलविदा कहने के बाद द्रविड़ ही स्वाभाविक विकल्प थे।
उन्होंने कहा, ‘वह मेरी पहली पसंद थे। हमें फैसला लेना ही था और मेरे जेहन में एक ही नाम था राहुल द्रविड़।’ रायल्स ने आईपीएल के पांचवें सत्र के लिए नीलामी में द्रविड़ को पांच लाख डालर में खरीदा। इससे पहले वह बेंगलुरु रायल चैलेंजर्स के लिए खेलते थे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 22:52