धर्मशाला में होने चाहिए टेस्ट मैच: अजहर - Zee News हिंदी

धर्मशाला में होने चाहिए टेस्ट मैच: अजहर

धर्मशाला : अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एचपीसीए स्टेडियम को केपटाउन के न्यूलैंड्स के बाद दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेडियम करार देते हुए यहां टेस्ट मैचों के आयोजन की वकालत की। भारत और ब्रिटिश सांसदों के बीच मैत्री मैच खेलने के लिए यहां पहुंचे अजहर ने कहा, ‘मैंने दुनिया के जितने खूबसूरत स्टेडियम देखे हैं उनमें से यह एक है। मैं समझता हूं कि केपटाउन के बाद यह खूबसूरत स्टेडियम है।

 

न्यूजीलैंड का न्यू प्लाइमाउथ स्टेडियम भी खूबसूरत है। मुझे लगता है कि धर्मशाला में वनडे ही नहीं टेस्ट मैचों का भी आयोजन किया जाना चाहिए।’ आईसीसी और बीसीसीआई ने हाल में एचपीसीए स्टेडियम में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए हरी झंडी दी। इसमें पहला मैच इस साल के आखिर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा। भारतीय टीम की तरफ से शतक लगाने वाले अजहर ने अपनी पारी के बारे में कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैं पहली बार धर्मशाला में खेला और शतक जमाने में सफल रहा। मैंने खेल का पूरा मजा दिया। मैं चाहता हूं कि हर खिलाड़ी को यहां खेलने के लिए आना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 17:14

comments powered by Disqus