धर्मशाला वनडे : भारत ने इंग्लैंड को दी 227 रन की चुनौती

धर्मशाला वनडे : भारत ने इंग्लैंड को दी 227 रन की चुनौती

धर्मशाला वनडे : भारत ने इंग्लैंड को दी 227 रन की चुनौतीज़ी न्यूज़ खेल ब्यूरो
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) : सुरेश रैना (83) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 227 रन की चनौती पेश की है। रविवार को पांचवें और अंतिम वनडे मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और आधी टीम मात्र 79 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई थी।

रोहित शर्मा (04), विराट कोहली (00) युवराज सिंह (00), गौतम गंभीर (06) और महेंद्र सिंह धोनी (15) सस्ते में पैवेलियन लौट गए। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में रविवार को भारत के साथ जारी पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम इस पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज तो जीत के साथ नहीं कर सकी थी लेकिन वह हर हाल में जीत के साथ श्रृंखला का समापन करना चाहेगी।

भारत ने मोहाली में खेले गए चौथे मुकाबले में पांच विकेट की जीत के साथ यह श्रृंखला 3-1 से अपने नाम कर ली है। पहला मैच राजकोट में खेला गया था, जिसे इंग्लिश टीम ने जीता था। इसके बाद भारत ने कोच्चि, रांची और मोहाली में हैट्रिक लगाकर एलिस्टर कुक को पस्त किया था।

समुद्र तल से 1500 मीटर ऊंचाई पर स्थित एचपीसीए स्टेडियम के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि इस मनोरम मैदान पर पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है। इससे पहले यह इंडियन प्रीमियर लीग मैचों की मेजबानी कर चुका है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय पटल पर आने का इसे पहली बार मौका मिला है।

मौसम को देखते हुए मैच 30 मिनट देरी से शुरू हुआ। इसकी घोषणा एक दिन पहले ही कर दी गई थी। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि इंग्लैंड ने एक बदलाव करते हुए जेड डर्नबैक की जगह क्रिस वोएक्स को टीम में शामिल किया है।

First Published: Sunday, January 27, 2013, 11:05

comments powered by Disqus