Last Updated: Sunday, January 27, 2013, 13:19

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) : सुरेश रैना (83) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में जारी पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 227 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 49.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 226 रन बनाए। एक समय भारत ने 78 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन रैना ने रवींद्र जडेजा (39) के साथ मिलकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने का काम किया।
रैना ने अपनी 98 गेंदों की उम्दा पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए जबकि जडेजा ने 65 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़े। दोनों ने छठे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी निभाई।
निचले क्रम के बल्लेबाजों में रविचंद्रन अश्विन ने 19 रनों का योगदान दिया जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 31 का योगदान दिया। कुमार और अश्विन ने आठवें विकेट के लिए बहुमूल्य 34 रन जोड़े। कुमार 225 और शमी अहमद (1) 226 रन के कुल योग पर आउट हुए।
कुमार ने अपनी 30 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए। इसके अलावा भारत के लिए गौतम गम्भीर ने 24 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से टिम ब्रेस्नन ने चार विकेट लिए। इसके अलावा स्टुअर्ट फिन, टिम ब्रेस्नन और जेम्स ट्रेडवेल ने दो-दो विकेट लिए।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मोहाली में शानदार अर्धशतक लगाने वाले रोहित शर्मा चार रन के कुल योग पर टिम ब्रेस्नन की गेंद पर दूसरे स्लिप में जेम्स ट्रेडवेल के हाथों लपके गए जबकि विराट कोहली को ब्रेस्नन ने खाता भी नहीं खोलने दिया। इनका कैच भी ट्रेडवेल ने लपका।
रोहित का विकेट 13 रन के कुल योग पर गिरा जबकि कोहली भी इसी योग पर आउट हुए। इसके बाद युवराज सिंह 24 रन के कुल योग पर चलते बने। उनका विकेट स्टुअर्ट फिन ने लिया। गम्भीर का विकेट 49 रनों के कुल योग पर गिरा।
युवराज खाता तक नहीं खोल सके जबकि गम्भीर ने 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाए। गम्भीर को ट्रेडवेल ने अपनी गेंद पर इयान बेल के हाथों कैच कराया।
इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (14) और रैना ने पांचवें विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की। धौनी ने 23 गेंदों पर दो चौके लगाए। उनका विकेट 79 रनों के कुल योग पर गिरा।
भारत ने मोहाली में खेले गए चौथे मुकाबले में पांच विकेट की जीत के साथ यह श्रृंखला 3-1 से अपने नाम कर ली है। पहला मैच राजकोट में खेला गया था, जिसे इंग्लिश टीम ने जीता था। इसके बाद भारत ने कोच्चि, रांची और मोहाली में हैट्रिक लगाकर एलिस्टर कुक को पस्त किया था।
समुद्र तल से 1500 मीटर ऊंचाई पर स्थित एचपीसीए स्टेडियम के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि इस मनोरम मैदान पर पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है। इससे पहले यह इंडियन प्रीमियर लीग मैचों की मेजबानी कर चुका है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय पटल पर आने का इसे पहली बार मौका मिला है।
बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा के निवास स्थल के तौर पर दुनिया भर में मशहूर इस शानदार पर्यटन स्थल को पहले ही विश्व मानचित्र पर जगह मिली हुई है लेकिन आज यह नए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आयोजन स्थल के तौर पर रिकार्ड बुक में शामिल हो गया। मौसम को देखते हुए मैच 30 मिनट देरी से 9.30 बजे शुरू हुआ। इसकी घोषणा एक दिन पहले ही कर दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 27, 2013, 13:19