Last Updated: Sunday, January 27, 2013, 16:03

धर्मशाला : हिमाचल पुलिस ने यहां एचपीसीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच के दौरान कई क्रिकेट प्रेमियों से जाली टिकट मिलने के बाद जांच के आदेश दिए। कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक बलबीर ठाकुर ने कहा, ‘‘एक हजार से पांच हजार रुपये कीमत के विभिन्न स्टैंड के लगभग 50 जाली टिकट गेट पर पकड़े गए और पता चला कि इसमें अधिकारियों के जाली हस्ताक्षर और सीट नंबर हैं।’’ पुलिस ने दावा किया कि खुफिया जानकारी में उन्हें सतर्क किया गया था लेकिन इसके बावजूद ऐसे काफी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश से पहले नहीं पकड़ा जा सका।
पुलिस महानिरीक्षक उत्तर राकेश अग्रवाल ने कहा कि इस संबंध में विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने इस घटना में अधिकारियों का हाथ होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया है। पुलिस टिकट एजेंसी क्याजूंगा से इस मामले की पूछताछ कर रही है और एचपीसीए अधिकारियों की मदद भी मांगी गई है। धर्मशाला पहली बार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है और स्टेडियम में धोखे से प्रवेश की आशंका थी क्योंकि इसमें सिर्फ 22000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 27, 2013, 16:03