धवन ने अपने खेल से ऊंचे मानदंड कायम किए: गंभीर

धवन ने अपने खेल से ऊंचे मानदंड कायम किए: गंभीर

धवन ने अपने खेल से ऊंचे मानदंड कायम किए: गंभीरनई दिल्ली : सीनियर सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्वीकार किया है कि शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उनके और बाकी खिलाड़ियों के लिये ऊंचे मानदंड स्थापित कर दिये हैं।

भारतीय टीम में वापसी की कोशिशों में जुटे गंभीर ने धवन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘शिखर, तुम पर गर्व है। बेहतरीन पारी खेली। ऐसे ही खेलते रहो और तिरंगे का परचम लहराते रहो। और हां, हम सभी के लिये ऊंचे मानदंड कायम करने का शुक्रिया। भविष्य के लिये भी शुभकामना।’

पिछले दो सत्र से धवन के सलामी जोड़ीदार उन्मुक्त चंद ने भी ट्विटर पर धवन को बधाई देते हुए कहा, ‘मुझे कानों पर यकीन नहीं हो रहा। शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी की। जाट ने सभी की धज्जियां उड़ा दी।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 16:06

comments powered by Disqus