Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 19:43
पोर्ट आफ स्पेन (त्रिनिदाद) : वेस्टइंडीज के कप्तान ड्वेन ब्रावो को एक मैच के लिए निलंबित किया गया है क्योंकि उनकी टीम पर यहां भारत के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के मैच के दौरान 12 महीने में दूसरी बार धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया। वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था।
आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी जैफ क्रो ने ब्रावो पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जबकि टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। पिछले 12 महीने में ओवर गति से जुड़ा यह वेस्टइंडीज का दूसरा अपराध है इसलिए ब्रावो को रविवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टीम के अगले मैच से भी निलंबित कर दिया गया है।
इससे पहले 14 जून को कार्डिफ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी मुकाबले में भी धीमी ओवर गति के लिए टीम पर जुर्माना लगाया गया था। यह अपराध आईसीसी की खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े नियम 2.5.1 के अंतर्गत आता है जो ओवर गति से संबंधित अपराधों से जुड़ा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 6, 2013, 19:43