Last Updated: Saturday, July 27, 2013, 17:40

लंदन : लंदन डायमंड लीग के 100 मीटर स्पर्धा में यहां जमैका के स्टार धावक उसेन बोल्ट ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए इस सत्र का अपना सबसे तेज समय निकाला और स्पर्धा जीत ली।
बोल्ट ने शुक्रवार को शुरुआत लेने में थोड़ी चूक कर दी, लेकिन बाद में तेजी दिखाते हुए 9.85 सेकेंड का समय निकालकर प्रतियोगिता जीत ली। पिछले वर्ष लंदन ओलम्पिक्स के दौरान इसी स्टेडियम में बोल्ट ने तीन स्वर्ण पदक हासिल किए थे।
बोल्ट के नाम इस समय 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धा में विश्व कीर्तिमान है। डायमंड लीग में शुक्रवार को जीत दर्ज कराने के बाद बोल्ट ने कहा, "मेरे लिए यह (रेस की शुरुआत) बहुत ही भयावह होता है। मुझे लगता है कि यह सिर्फ रेस में हिस्सा न लेने की वजह से था, और मुझे कुछ और रेसों में हिस्सा लेने की जरूरत है।"
बोल्ट के बाद दूसरे स्थान पर अमेरिका के माइकल रोजर्स (9.98 सेकेंड) तथा जमैका के ही नेस्टा कार्टर तीसरे स्थान पर रहे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 27, 2013, 17:40