Last Updated: Friday, January 13, 2012, 09:23
पर्थ : आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने क्रिकेट में शून्य सहिष्णुता के रवैये का फिर से जिक्र करते हुए आश्वासन दिया कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने खेलों में धोखाधड़ी रोकने के लिए जो राष्ट्रीय नियम तैयार करने का प्रस्ताव रखा है उसे आईसीसी का पूरा समर्थन मिलेगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच देखने के लिए पर्थ पहुंचे लोर्गट ने कहा, ‘आईसीसी ऑस्ट्रेलियाई सरकार के खेलों में धोखाखड़ी रोकने के लिए उठाए गए कदमों का समर्थन करती है। ऑस्ट्रेलिया में सभी खेलों की तरह, आईसीसी के सभी सदस्य खेल की अखंडता और प्रतिष्ठा का पूरा सम्मान करते हैं। सभी खेलों में निष्कपट प्रतिद्वंद्विता की जरूरत है तथा आस्ट्रेलिया में मैं सरकार को अपने रवैये से अवगत कराउंगा।’ पिछले साल के स्पॉट फिक्सिंग मामले का जिक्र करते हुए लोर्गट ने कहा कि आईसीसी ने गलत काम करने वालों को सजा दिलाने में पुलिस की पूरी मदद की।
उन्होंने कहा, ‘पिछले साल हम ऐसी चुनौती का सामना कर रहे थे जो किसी भी खेल के लिये खतरा बन सकती है और मैं समझता हूं कि हमने साबित कर दिया कि हम खेल की अखंडता से कोई समझौता नहीं करेंगे।’ पाकिस्तान के तीन क्रिकेटरों सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को पिछले साल लंदन की अदालत ने इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस में 2010 में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग करने का दोषी पाया था और उन्हें जेल भेज दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 14:53