Last Updated: Sunday, February 12, 2012, 13:37
ज़ी न्यूज ब्यूरोएडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के साथ एडिलेड वनडे में भारतीय कप्तान धोनी के 112 मीटर तक मारे गए छक्के के बारे में गंभीर ने कहा, ‘धोनी अच्छा फिनिशर है और शांत बने रहता है जो इस तरह की परिस्थितियों में महत्वपूर्ण होता है।‘ इस मैच में गौतम गंभीर को उनके शानदार 92 रन के लिए मान ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।
गौरतलब है कि इस बेहद रोमांचक मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया क उसके घर में 4 विकेट से हरा दिया। अंतिम ओवर में 13 रन के लक्ष्य को भारत ने दो गेंद शेष रहते बना लिया था। धोनी अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 44 रन बनाए।
जीत के बाद धौनी ने कहा, ‘अंतिम ओवर में छक्का लगाना बहुत खास है। पिछले वर्ष विश्व कप के दौरान लगाया गया छक्का भी विशेष है। हमने इस मुकाबले में कुछ ऐसे शॉट्स खेले जिसे नहीं खेलने चाहिए थे, इसपर हमें मेहनत करनी होगी। हमें एक समय में एक ही मैच पर ध्यान देने की जरूरत है।‘
बकौल क्लार्क, ‘धौनी एकदिवसीय क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी हैं। हमने 10-20 रन कम बनाए। हमारा क्षेत्ररक्षण भी ढीला रहा।‘
First Published: Sunday, February 12, 2012, 19:07