Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 08:35

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जून 2012 से जून 2013 के बीच धोनी की कुल कमाई 3.15 करोड़ डॉलर (लगभग 180 करोड़ रुपये) बताई गई है। फोर्ब्स द्वारा जारी सूची में धौनी फार्मूला वन चालकर फर्नाडो अलोंसो (19), लुइस हेमिल्टन (26), टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक (28), राफेल नडाल (30) और फर्राटा एथलीट उसैन बोल्ट (40) से भी आगे हैं।
धौनी की कमाई में वेतन, बोनस, पुरस्कार राशि (क्लब और राष्ट्रीय टीम) और विज्ञापन सम्बंधी करार शामिल हैं।
बीते साल की सूची में धौनी 31वें क्रम पर हैं लेकिन इस साल वह 15 स्थान ऊपर पहुंच गए हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर के रूप में दूसरा भारतीय एथलीट है। सचिन 125 करोड़ कमाई के साथ सूची में 31वें क्रम पर हैं।
इस सूची में गोल्फ स्टार टाइगर वुड्स 7.8 करोड़ डॉलर के साथ पहले स्थान पर हैं। टेनिस स्टार रोजर फेडरर 7.1 करोड़ डॉलर के साथ दूसरे और बास्केटबाल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट 6.1 करोड़ डॉलर के साथ तीसरे क्रम पर हैं।
महिला खिलाड़ियों में रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा 2.9 करोड़ डॉलर के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स 2.0 करोड़ के साथ दूसरे क्रम पर हैं।
चीन की टेनिस स्टार ली ना ने 1.8 करोड़ डॉलर कमाई के साथ इस सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया एजारेंका 1.5 करोड़ डॉलर कमाई के साथ चौथे क्रम पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 08:35