Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 20:18

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वार्न का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में टर्निंग पिच की मांग करना मेहमान बल्लेबाजों के दिमाग में संशय पैदा करने की महज एक रणनीति है।
वार्न ने ईएसपीएन के कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘आप जानते हो कि यह लाल मिट्टी है। आप जानते हो कि यह स्पिन करेगी। मुझे कप्तान का विशेष रूप से इसके लिए मांग करना पंसद नहीं आया। क्यूरेटर से यह पूछना कि कि हमें ज्यादा स्पिन करने वाली पिच मिल सकती है। मुझे नहीं लगता कि आपको इसके लिए पूछना चाहिए। हम जानते हैं कि यह स्पिन करेगी। मुझे लगता है कि वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों से ‘दिमागी खेल’ खेल रहे हैं।’
वार्न ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैदानकर्मी वैसा ही विकेट बनाएंगे जैसा वह बनाना चाहता है। धोनी ने इंग्लिश बल्लेबाजों के दिमाग में कुछ संशय डाल दिये हैं कि हमें ज्यादा टर्निंग पिच मिलेगी। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि पिच वैसी ही होगी। यह सिर्फ दिगामी खेल है।’ वार्न की टिप्पणी धोनी की अहमदाबाद में शुरुआती टेस्ट में इंग्लैंड पर 9 विकेट की जीत के बाद टर्निंग पिच की मांग के संदर्भ में गई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 22, 2012, 20:18