धोनी की कप्तानी बरकरार, युवी की वनडे में वापसी

धोनी की कप्तानी बरकरार, युवी की वनडे में वापसी

धोनी की कप्तानी बरकरार, युवी की वनडे में वापसीमुंबई : आलोचकों के निशाने पर रहे महेंद्र सिंह धोनी को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है जबकि आलराउंडर युवराज सिंह ने पिछले साल विश्व कप की खिताबी जीत के बाद आज पहली बार वनडे टीम में वापसी की।

कैंसर से उबरने के बाद युवराज को विश्व कप टी-20 के लिए ट्वेंटी-20 टीम में चुना गया था। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल अप्रैल में श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल के रूप में खेला था। सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे से संन्यास लेने के कारण चयनकर्ताओं ने अजिंक्य रहाणे को टीम में चुना है। उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और बंगाल के शमी अहमद टीम में शामिल दो नए चेहरे हैं। तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम में नहीं लिया गया है लेकिन टी-20 मैचों से बाहर रहने वाले सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को वनडे टीम में चुना गया है।

लेग स्पिनर अमित मिश्रा को रणजी ट्राफी में उनके शानदार आलराउंड खेल के कारण वनडे टीम में लिया गया है। इशांत शर्मा और अशोक डिंडा की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में लचर प्रदर्शन करने के कारण टीम से बाहर किए गए जहीर रणजी ट्राफी में अभी मुंबई की तरफ से खेल रहे हैं। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार जहीर उपलब्ध नहीं हैं।

भारतीय टीम (एकदिवसीय टीम) : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविंदर जडेजा, आर. अश्विन, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, अशोक डिंडा, भुवनेश्वर कुमार, शमी अहमद और अमित मिश्रा।

भारतीय टीम (टी-20) : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, विराट कोहली, रविंदर जडेजा, आर. अश्विन, अशोक डिंडा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, परविंदर अवाना, पीयूष चावला और अंबाती रायुडु।

First Published: Sunday, December 23, 2012, 13:51

comments powered by Disqus