Last Updated: Monday, November 14, 2011, 14:43

डरबन : भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम भारतीय क्रिकेट के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम है। यहां विश्व क्रिकेट लीजैंड के 15 अप साइड क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने आए कपिल ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि यह सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है। टूर्नामेंट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर भाग ले रहे हैं। इसका आयोजन बीयोंड बाउंड्रिस ने किया है।
कपिल ने कहा, जब आपके नाम इतने रिकॉर्ड है, इतना अनुभव है और टीम लगातार अच्छा खेल रही है तो कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दो पीढियों में कभी तुलना नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमेशा से उनका मानना रहा है कि अगली पीढी पिछली से बेहतर है और यही आगे बढ़ने का मंत्र है।
उन्होंने कहा, पिता की तुलना पुत्र से नहीं कर सकते। पिता ने कभी वो आधुनिक उपकरण इस्तेमाल नहीं किये होंगे जो बेटा करता है। इसके बावजूद बच्चों को सब कुछ दिलाने के लिए उन्होंने अथक परिश्रम किया। यही वजह है कि दो पीढियों में तुलना नहीं करनी चाहिए। आप हमेशा चाहते हैं कि आपका बेटा आपसे बेहतर करे।
कपिल ने कहा, अगली पीढी हमेशा पिछली से बेहतर रही है। यदि ऐसा नहीं होता तो समाज आगे नहीं बढ़ पाता। इसके बावजूद तुलना करनी ही है तो मैं कहूंगा कि यह टीम बेहतर है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 14, 2011, 20:14