Last Updated: Saturday, May 26, 2012, 14:01

चेन्नई : लगातार तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश में जुटी गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में रविवार को आत्मविश्वास से लवरेज कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा।
अच्छी किस्मत के दम पर प्लेआफ में पहुंची चेन्नई ने मुंबई इंडियंस और लीग चरण की शीर्ष टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई। बड़े मैचों में खेलने का अनुभव और सभी बल्लेबाजों के शानदार फार्म को देखते हुए चेन्नई का पलड़ा भारी लग रहा है। दूसरी ओर केकेआर का पांच आईपीएल में यह पहला फाइनल है।
महेंद्र सिंह धोनी की टीम का यह लगातार तीसरा फाइनल है और उन्हें बड़े मैचों में खेलने का अनुभव है। दूसरी ओर कोलकाता की जीत की कुंजी उसके कैरेबियाई स्पिनर सुनील नरेन का फार्म होगा। मुरली विजय से लेकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो तक चेन्नई के सभी बल्लेबाज फार्म में है। लिहाजा यह मुकाबला कोलकाता के गेंदबाजों और चेन्नई के बल्लेबाजों का होगा।
केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने खराब फार्म में चल रहे ब्रेंडन मैकुलम और युसूफ पठान जैसे बल्लेबाजों पर अपार भरोसा जताया है। मैकुलम से टीम को अभी भी बड़ी पारी का इंतजार है। केकेआर खेमा दुआ कर रहा होगा कि रविवार को वे फार्म में दिखें। गंभीर भी अच्छे फार्म में हैं और उन्हें मोर्चे से अगुवाई करनी होगी। कप्तानी की जिम्मेदारी ने उन्हें बेहतर बल्लेबाज बनाया है और वह इस बड़े मैच में खुद को साबित करने को लालायित होंगे।
दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस भी उनके स्टार खिलाड़ी हैं। गंभीर, मनोज तिवारी, मैकुलम और कैलिस चल निकले तो उन्हें रोक पाना नामुमकिन होगा।
चेन्नई के पास बेन हिलफेनहास, एल्बी मोर्कल, आर.अश्विन तथा शादाब जकाती जैसे गेंदबाज हैं। इनके अलावा रविंदर जडेजा भी अब तक 14 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। फाइनल की तैयारी के बारे में पूछने पर मुरली विजय ने कहा कि उनकी टीम तैयार है लेकिन केकेआर को हल्के में नहीं ले रही। दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच एरिक सिमंस ने भी कहा था कि चेन्नई ऐसी टीम है जो बड़े मैचों में हमेशा अच्छा खेलती है।
दोनों टीमें इस प्रकार से हैं-
कोलकाता नाइटराइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), ब्रेंडन मैकुलम, जाक कैलिस, मनोज तिवारी, युसूफ पठान, देबब्रत दास, लक्ष्मीरतन शुक्ला, रजत भाटिया, सुनील नरेन, ब्रेट ली, इकबाल अब्दुल्ला, चिराग जानी, इरेश सक्सेना, जयदेव उनादकट, मानविंद्र बिस्ला, प्रदीप सांगवान, संजू सैमसन, सरबजीत सिंह , मोहम्मद शमी अहमद, ईयोन मोर्गन, मर्चेंट डि लांगे, रियान टेन डोइशे और साकिब अल हसन।
चेन्नई सुपरकिंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), श्रीकांत अनिरुद्ध, आर.अश्विन, एस.बद्रीनाथ, जार्ज बेली, डग बोलिंजर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, बेन हिल्फेन्हास, माइक हस्सी, रविंदर जडेजा, शदबा जकाती, जोगिंदर शर्मा, सूरज रणदीव, नुआन कुलाशेखरा, यो महेश, एल्बी मोर्कल, सुरेश रैना, रिद्धिमान साहा, स्काट स्टायरिस, सुदीप त्यागी, के वासुदेवदास, गणपति विग्नेश, मुरली विजय। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 26, 2012, 14:01