Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 20:02

रांची : क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के कारण भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बी काम डिग्री के पहले सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने में असफल रहे।
धोनी ने पांच साल पहले शहर के सेंट जेवियर्स कॉलेज में इस कोर्स के लिये दाखिला लिया था।
वह छह में से एक भी सेमेस्टर पास नहीं कर पाये क्योंकि क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह इनसे अनुपस्थित रहे। उनके पहले सेमेस्टर के परिणाम में अनुपस्थित लिखा हुआ है।
सेंट जेवियर्स कालेज के प्रिंसिपल निकोलस टेटे ने सोमवार यहां चौथे दीक्षांत समारोह के दौरान 1790 छात्रों को डिग्री प्रदान करने के बाद कहा, ‘हां, वह भी उन छात्रों में शामिल था, जिन्हें डिग्री मिली।’
उन्होंने कहा,‘धोनी ने 2008 में तीन साल के कोर्स के लिये दाखिला लिया था, जो पांच साल तक प्रभावी होता है। वह अगर कोर्स पूरा करना चाहता है तो वह दोबारा इसका नवीनीकरण कर सकता है।’
उन्होंने कहा,‘हमने पहले सेमेस्टर में उसके लिये पढ़ाई के नोट तैयार किये थे और उसे भेज दिया था। लेकिन उसने जवाब नहीं दिया।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 20:02