धोनी की बाइक टीम को मिली दोहरी सफलता

धोनी की बाइक टीम को मिली दोहरी सफलता

धोनी की बाइक टीम को मिली दोहरी सफलतापोर्तिमाओ (पुर्तगाल) : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की बाइक टीम माही रेसिंग टीम इंडिया को कल यहां विश्व सुपर स्पोर्ट चैम्पियनशिप के छठे दौर में दोहरी सफलता मिली जब उसके दोनों राइडरों फाबियान फोरेट और कीनान सोफुओग्लू ने क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहते हुए पोडियम पर जगह बनाई।

चौथे स्थान से रेस की शुरूआत करने वाले फोरेट 35 मिनट 33.262 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि सोफुओग्लू ने 35 मिनट 33.384 सेकेंड का समय लिया। सोफुओग्लू ने रेस की शुरूआत दूसरे स्थान से की थी।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम ओवराल चैम्पियनशिप में खिताब की दौड़ में बनी हुई है। टीम के दोनों राइडरों के ओवराल स्टैंडिंग में 81-81 अंक हैं और ये दोनों शीर्ष पर चल रहे याकनिक मोटरस्पोर्ट के सैम लोवेस से 39 अंक पीछे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 15:02

comments powered by Disqus