धोनी की वनडे रैंकिंग में सुधार - Zee News हिंदी

धोनी की वनडे रैंकिंग में सुधार



लंदन: आईसीसी की वनडे रैंकिंग में महेंद्र सिंह धोनी तीन पोजीशन की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गये.

टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने इंग्लैंड में वनडे सीरीज में लगभग 79 के औसत से 236 रन बनाये जिससे उनकी रैंकिंग में तीन स्थान का सुधार हुआ. विराट कोहली तीन स्थान खिसककर नौवें स्थान पर चले गये लेकिन वह धोनी के बाद भारत के दूसरे सबसे अधिक रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने सीरीज में 194 रन बनाये.

द्रविड़ ने अपनी आखिरी सीरीज में इंग्लैंड में 128 रन बनाये और बल्लेबाजी चार्ट में तीन स्थान का सुधार करने में सफल रहे. यह पूर्व कप्तान बल्लेबाजी तालिका में इतने निचले स्थान पर इसलिए था क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी 2009 के बाद एकदिवसीय मैच नहीं खेले थे.

इंग्लैंड के जोनाथन ट्राट ने अपनी रेटिंग में छह अंक का सुधार किया है और वह श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गये. चार मैच में 111 रन बनाने वाले ट्राट और धोनी इन दोनों टीमों के बीच 14 अक्तूबर से भारतीय सरजमीं पर होने वाली श्रृंखला में फिर से अपनी रैंकिंग सुधारने की कोशिश करेंगे.

रवि बोपारा भी श्रृंखला में 197 रन बनाने से 14 पायदान की छलांग लगाकर 64वें स्थान पर पहुंच गये. गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के ग्रीम स्वान ने भारत के खिलाफ आठ विकेट लेकर 25 रेटिंग अंक हासिल किये. इससे वह कैरियर में अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (750 अंक) हासिल करने में सफल रहे. इससे स्वान की शीर्ष स्थान पर स्थिति और मजबूत हो गयी.

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन छह विकेट लेने के दम पर 34 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 41वें स्थान पर पहुंच गये जबकि मध्यम गति के गेंदबाज प्रवीण कुमार चार पायदान ऊपर 21वें स्थान पर काबिज हो गये हैं.

First Published: Monday, September 19, 2011, 14:32

comments powered by Disqus