धोनी के शहर रांची में होगी मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी--Mushtaq Ali T20 trophy to be held in Ranchi

धोनी के शहर रांची में होगी मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी

धोनी के शहर रांची में होगी मुश्ताक अली T20 ट्रॉफीमुंबई : सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के नाकआउट दौर के मुकाबले 26 से 31 मार्च तक रांची में खेले जायेंगे। पांचों जोन से दो दो टीमें इसके लिये क्वालीफाई करेंगी।

दस क्वालीफायरों के चयन के लिये क्षेत्रीय मुकाबले लाहली और रोहतक (उत्तर), शिमोगा (दक्षिण), अगरतला (पूर्व), अहमदाबाद (पश्चिम) और नागपुर (मध्य) में 17 से 22 मार्च तक होंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 18:40

comments powered by Disqus