Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 19:44

कोलंबो : इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के नियमित खिलाड़ी एल्बी मोर्कल ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन और सुरेश रैना के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के अनुभव का उन्हें विश्व ट्वेंटी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप में भारत के खिलाफ मुकाबले में फायदा मिलेगा। मोर्कल की टीम दक्षिण अफ्रीका को सुपर आठ चरण के अपने अंतिम मैच में भारत से भिड़ना है।
मोर्कल ने यहां दक्षिण अफ्रीका के ट्रेनिंग सत्र से पूर्व कहा, इन खिलाड़ियों के साथ खिलने से निश्चित तौर पर मदद मिलेगी। आईपीएल ने सभी को करीब ला दिया है। मैंने इन खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है इसलिए मैं उनके बारे अपनी टीम को जानकारी दे पाउंगा और वे भी मेरे बारे में ऐसा कर पाएंगे। उन्होंने कहा, लेकिन अपने खेल में कुछ बदलाव करने की जरूरत होगी और मुझे भी ऐसा करना होगा। अंत में यही मायने रखेगा कि दबाव में कौन बेहतर प्रदर्शन करता है।’’ दक्षिण अफ्रीका को सुपर आठ चरण में कोलंबो में दो अक्तूबर को भारत से भिड़ना है। आस्ट्रेलिया इस ग्रुप की तीसरी टीम है जबकि चौथी टीम का फैसला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज होने वाले मुकाबले से होगा। मोर्कल ने इस ग्रुप को काफी कड़ा ग्रुप करार दिया।
टखने में चोट के कारण पिछले मैच में नहीं खेलने वाले मोर्कल ने कहा, भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान ने भी शानदार क्रिकेट खेली है। यहां के विकेट थोड़े धीमे हैं और इससे टर्न मिलेगा। हमें अलग तरह की तैयारी करने की जरूरत है और हम अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करेंगे। मौजूदा टूर्नामेंट में बारिश की भूमिका अहम रही है और दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ सात ओवर का मैच खेलना पड़ा। ऐसे में मोर्कल का मानना है कि इन परिस्थितियों में पहले बल्लेबाजी करना बेहतर है।
उन्होंने कहा, आप इन चीजों को नियंत्रित नहीं कर सकते और मेरा मानना है कि इससे पहले बल्लेबाजी करने वालों को फायदा मिलता है। बेशक, इन परिस्थितियों में भी आपको अच्छी बल्लेबाजी करनी होती है और सिर्फ 40 के आसपास रन बनाना भी आसान नहीं होता। लेकिन एक कम ओवर के मैच में खेलने के बाद मैं आपको विश्वास दिला सकता हूं कि जमने से पहले ही कुछ ही लम्हों में सब खत्म हो जाता है। आईपीएल में मोर्कल मुश्किल के समय में धोनी के भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं लेकिन इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का मानना है कि उनके जैसे खिलाड़ी की सफलता के लिए जरूरी है कि उनकी टीम अच्छी हो।
उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि अगर आपकी टीम अच्छी नहीं है तो आप सफलता हासिल कर सकते हो। प्रभाव छोड़ने के लिए 11 खिलाड़ियों की जरूरत होती है और मैच जीतने के लिए किसी भी दिन तीन से चार खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 19:44