Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 13:01

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट को लगता है कि इस समय भारतीय टीम ‘बहुत औसत’ है लेकिन ‘भाग्यशाली’ है कि उसके पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान है जो ‘टीम के स्तर में कमी’ के दोष के लिये आलोचनाओं का सामना कर रहा है।
बॉयकॉट ने कहा कि क्या आप कप्तानों को उनकी जीत और हार के अनुपात से देखते हो या फिर आप टीम के स्तर को देखते हो? अगर आप भारत के बारे में सोच रहे हो तो टीम में स्तर की कमी है, टीम में तेज गेंदबाजी के स्तर की कमी है, स्पिन गेंदबाजी के स्तर की कमी है और आपके कुछ खिलाड़ी संन्यास लेना शुरू कर रहे हैं। क्या ऐसा नहीं है? ’’ उन्होंने कहा कि द्रविड़ और लक्ष्मण जा चुके हैं, तेंदुलकर ने हाल में ज्यादा रन नहीं जुटाये हैं तो क्या यह उसकी धोनी की गलती है?
बॉयकॉट ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता। मैं लोगों को टीम के जीतने या हारने के अनुपात से नहीं आंकता। आपको टीम को देखना होगा। तुम (भारत) सच में भाग्यशाली हो कि तुम्हारे पास धोनी है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल में घरेलू टेस्ट श्रृंखला में मिली हार के बाद धोनी की काफी आलोचना हो रही है, हालांकि वह खुद अच्छी फार्म में हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 24, 2013, 13:01