धोनी को अब कप्‍तानी से विश्राम लेना चाहिए: गावस्कर- Dhoni should be rested as captain from all 3 formats: Gavaskar

धोनी को अब कप्‍तानी से विश्राम लेना चाहिए: गावस्कर

धोनी को अब कप्‍तानी से विश्राम लेना चाहिए: गावस्कर नई दिल्ली : महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कप्तानी से विश्राम लेना चाहिए तथा उनकी जगह विराट कोहली को यह जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए। गावस्कर ने कहा कि जहां तक 2015 विश्व कप की बात है तो अभी उसमें काफी समय है लेकिन मेरा मानना है कि कप्तानी से ब्रेक से धोनी में अधिक निखार आएगा।

मैं यह नहीं कह रहा हूं कि श्रृंखला के बीच ऐसा करना चाहिए लेकिन आस्ट्रेलियाई श्रृंखला के बाद या 2013 के बाद के महीनों में ऐसा किया जा सकता है। इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने कहा कि विश्राम से धोनी को अपने खेल और नेतृत्वक्षमता पर विचार करने का मौका मिलेगा। उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि यह विश्राम वह खुद ले सकते हैं या उन्हें दिलाया जा सकता है। लेकिन उन्हें अपने खेल पर विचार करने और बेहतर तरह से वापसी करने के लिये समय देने की जरूरत है। वह जिस तरह से अब भी शांतचित बने हुए हैं उससे मैं प्रभावित हूं लेकिन थोड़े समय के लिये विश्राम बुरा नहीं होगा। भारत की कप्तानी करना बहुत बड़ा सम्मान है लेकिन इससे बहुत अपेक्षाएं और दबाव भी जुड़े हुए हैं।

गावस्कर ने कहा कि युवा विराट कोहली को धोनी की जगह कप्तान बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं गलत हो सकता हूं लेकिन विराट कोहली अपनी कप्तानी में टाइगर पटौदी जैसा जज्बा दिखा सकते हैं। यदि उसे पता चलता है कि उसे लंबे समय के लिये नियुक्त किया गया है तो वह डायनामिक है तथा उसमें आक्रामकता और कौशल है। मुझे उसकी हर चीज पसंद है लेकिन कोई उपलब्धि हासिल करने के बाद वह जिस तरह से गाली निकालता है वह कतई पसंद नहीं है। मैं नहीं चाहता कि वह इसके अलावा खुद में कोई बदलाव करे।

रिपोर्टों के अनुसार राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने धोनी से विश्व कप 2015 के लिए खाका तैयार करने के लिये कहा है जिस पर गावस्कर ने सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि मुझे थोड़ी हैरानी हुई क्योंकि चयनसमिति का कार्यकाल केवल एक साल के लिये है और कोई कैसे आश्वस्त हो सकता है कि वह 2014 या 2015 की टीम तैयार करने के लिये वहां रहेगा।

रिपोर्टों के अनुसार आस्ट्रेलियाई श्रृंखला के बाद कोच डंकन फ्लैचर के अनुबंध का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा तथा गावस्कर ने कहा कि किसी भारतीय को यह जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि किसी भारतीय या फिर गैरी कर्स्टन जैसे खिलाड़ी को कोच बनाया जाए। यदि आपके पास चैंपियन क्रिकेटर होगा तो वह आपको बेहतर करने में मदद कर सकता है।
(एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 09:46

comments powered by Disqus