Last Updated: Monday, January 2, 2012, 08:06
नई दिल्ली : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एआईपीएस फेयर प्ले 2011 पुरस्कार के लिए चुने जाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट बन गए हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान अंपायर के आउट दिए जाने के बावजूद इयान बेल को वापस बुलाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन (एआईपीएस) की महासचिव रोसलिन मोरिस ने सिडनी में कल धोनी को आधिकारिक तौर पर उनके चयन की जानकारी दी।
आस्ट्रेलिया से रोसलिन ने कहा कि धोनी 13 जनवरी को आस्ट्रिया के इन्सब्रुक में एआईपीएस कांग्रेस के दौरान होने वाले पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएगा। उन्हें कल सिडनी में शेरेटन होटल में स्मारिका फलक सौंपी जाएगी।
एआईपीएस अध्यक्ष जियानी मलरे चार अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के 2012 टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान धोनी को यह ट्राफी प्रदान करेंगे। मलरे ने कहा कि फुटबाल के बाद क्रिकेट दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा खेल है। मैं उपमहाद्वीप और राष्ट्रमंडल देशों में क्रिकेट की भूमिका की प्रशंसा करता हूं। उम्मीद करता हूं कि क्रिकेटर को फेयर प्ले पुरस्कार देने से युवाओं को खेल को ईमानदारी के साथ खेलने और भ्रष्टाचार से दूर रहने में मदद मिलेगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 13:36