धोनी को टी20 कप्तानी से ब्रेक लेना चाहिए: अब्बास-Dhoni should be rested as T20 captain: Abbas

धोनी को टी20 कप्तानी से ब्रेक लेना चाहिए: अब्बास

 धोनी को टी20 कप्तानी से ब्रेक लेना चाहिए: अब्बासनई दिल्ली : पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास का मानना है कि आलोचनाओं का शिकार भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ट्वेंटी20 क्रिकेट की कप्तानी से ब्रेक लेना चाहिए जिससे कि अपने खेल पर ध्यान दे सकें।

अब्बास ने कहा, ‘‘उसे (धोनी को) ट्वेंटी20 प्रारूप छोड़ देना चाहिए। उसे इस प्रारूप में कप्तानी से ब्रेक मिलना चाहिए। उसे क्रिकेट का हिस्सा बने रहना चाहिए लेकिन वनडे और टेस्ट प्रारूप के कप्तान के रूप में। वह आपका कैप्टन कूल है और उसे कुछ समय की जरूरत है।’’ धोनी की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं क्योंकि घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ 28 बरस में पहली टेस्ट श्रृंखला गंवाने के बाद टीम ने अब लचर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को वनडे श्रृंखला भी गंवा दी है। पाकिस्तान ने कोलकाता में दूसरे वनडे में भारत को 85 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

मौजूदा श्रृंखला में पाकिस्तान के दबदबे के बारे में पूछने पर अब्बास ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम वैसा नहीं है जैसा पहले हुआ करता था।

अब्बास ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘जो कारण मुझे नजर आता है वह यह है कि भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम वैसा नहीं है जैसा पहले हुआ करता था। हमने हमेशा से देखा है कि भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें मैच जिताए हैं लेकिन वे कुछ नहीं कर सकते अगर आपके गेंदबाज अपेक्षित स्तर तक प्रदर्शन नहीं करें।’’

धोनी ने ईडन गाड्र्न्सल में हार के लिए सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया था। अब्बास ने कहा कि अगर कप्तान अपनी टीम में खामियां निकालने लगे तो इसका मतलब है कि वह अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश नहीं है।

यह पूछने पर कि क्या सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों के संन्यास के कारण विश्व चैम्पियन टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई, अब्बास ने कहा, ‘‘जब महान खिलाड़ी जाते हैं तो आपको कभी कभी उनकी जगह भरने में मुश्किल होती है।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 5, 2013, 13:01

comments powered by Disqus