Last Updated: Wednesday, December 12, 2012, 10:36

पुणे : महेंद्र सिंह धोनी के लिये ‘कप्तानी से हटाने’ की मांग बढ़ती जा रही हैं और पूर्व चयनकर्ता मोहिंदर अमरनाथ ने भारतीय टीम में उनके स्थान पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि वह अन्य हकदार विकेटकीपरों का प्रवेश रोक रहे हैं।
भारत की 1983 विश्व कप जीत के नायक रहे अमरनाथ ने पूछा, धोनी यह कहने वाला कौन है कि मैं टीम में बने रहना चाहता हूं और टीम की कप्तानी की चुनौती को लेना चाहता हूं? उसने क्या किया है? धोनी ने कोलकाता में इंग्लैंड से मिली टीम की करारी शिकस्त के बावजूद कप्तानी से हटने से इंकार कर दिया था और जोर देते हुए कहा था कि वह इस चुनौती से भागना नहीं चाहते।
उन्होंने कहा, वह टीम में शामिल होने का हकदार नहीं है। देश में कहीं बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा क्योंकि वह (धोनी) कप्तान है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी जैसे दिलीप वेंगसरकर और के श्रीकांत के भी धोनी के टीम में शामिल होने के संबंध में यही विचार हैं।
अमरनाथ का मानना है कि धोनी को कप्तानी बरकरार रखने देने का केवल एक ही कारण है, वह पिछले साल टीम को मिली विश्व कप में जीत है।
उन्होंने धोनी के टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘वह पिछले एक साल से टीम की कप्तानी कर रहा है क्योंकि भारत ने विश्व कप जीता था। हम यहां एक दिवसीय क्रिकेट की बात कर रहे हैं, टेस्ट क्रिकेट की नहीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 11, 2012, 17:22