Last Updated: Monday, August 19, 2013, 18:57

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जिम जाना कतई पसंद नहीं है और इसलिए विश्राम के दिनों में फुटबाल और बैडमिंटन खेलकर आगे के व्यस्त सत्र के लिये अपनी फिटनेस बना रहे हैं। धोनी ने वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के बाद क्रिकेट नहीं खेली है। उन्हें जिम्बाब्वे दौरे से भी विश्राम दिया गया था।
उन्होंने कहा, मैं फिटनेस बनाने के लिये जिम जाना पसंद नहीं करता हूं। मुझे मैदान पर समय गुजारना पसंद है। मैं आज कल बहुत रिलैक्स महसूस कर रहा हूं। फिटनेस के लिये फुटबाल और बैडमिंटन खेल रहा हूं और धीरे धीरे लय हासिल कर रहा हूं। धोनी खुद अच्छे फुटबालर रहे हैं और शुरू में वह गोलकीपर के रूप में फुटबाल को ही अपना करियर बनाना चाहते थे। भारतीय कप्तान ने कहा कि सितंबर में होने वाली चैंपियन्स लीग टी20 टूर्नामेंट फार्म और फिटनेस हासिल करने के लिये महत्वपूर्ण होगी।
उन्होंने कहा, चैंपियन्स लीग भले ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं है लेकिन उससे हम अपने अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की तैयारी शुरू करेंगे। धोनी ने इसके साथ ही कहा कि वर्तमान समय में फिट खिलाड़ियों की वजह से भारतीय क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार आया है। उन्होंने कहा, क्षेत्ररक्षण काफी मायने रखता है। एक अच्छा क्षेत्ररक्षक टीम के लिये बेहद महत्वपूर्ण होता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 18:57