धोनी को सोच समझकर बोलना चाहिए: अजहर

धोनी को सोच समझकर बोलना चाहिए: अजहर

धोनी को सोच समझकर बोलना चाहिए: अजहरनयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का मानना है कि आमतौर पर टीम के अपने साथियों के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए शब्दों के चयन पर अधिक ध्यान नहीं देने वाले मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आगामी समय में ड्रेसिंग रूम में माहौल को खुशनुमा बनाए रखना है तो ‘अपने बयान को लेकर सतर्क’ होना होगा।

अजहर ‘आज तक’ पर एक शो में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें 1983 की विश्व चैम्पियन टीम के कप्तान कपिल देव और भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान सौरव गांगुली भी शामिल थे। अजहर ने कहा, धोनी को निश्चित तौर पर अपने बयान को लेकर सतर्कता बरतनी होगी। धोनी के भारत की तरफ से पदार्पण करने से पहले ही कई सीनियर खिलाड़ी 20 साल तक क्रिकेट खेल चुके हैं इसलिए उन्हें लापरवाही से बयान देकर माहौल नहीं बिगाड़ना चाहिए। कपिल का हालांकि मानना है कि नजरिये में भिन्नता का मतलब हमेशा यह नहीं होता कि ड्रेसिंग रूम में तनाव है।

उन्होंने कहा, आज के खिलाड़ी अलग मानसिकता के हैं। वे अलग तरह से बोलते और काम करते हैं और अपने मन की बात बोलने में नहीं हिचकते। मुझे पूरा भरोसा है कि धोनी हो या सहवाग, वे कभी अपने अहं को देश के हित से आगे नहीं रखेंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लंबे ब्रेक के बाकी धोनी और उनकी टीम आज से श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरूआत कर रहे हैं जिससे उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग में दोबारा नंबर एक स्थान हासिल करने का मौका भी मिलेगा।

गांगुली ने कहा, मैंने हमेशा से कहा है कि भारत की असली परीक्षा इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में होती है। श्रीलंका में हालात काफी आसान होते हैं और हमारे युवा खिलाड़ी अधिक खतरनाक होते हैं। उन्होंने कहा, लंबे ब्रेक के बाद हालांकि खिलाड़ियों के थोड़ा असहज होने की आशंका लेकिन वे छोटी श्रृंखला में अधिक आत्ममुग्ध होने की भूल नहीं कर सकते। अजहर ने स्वीकार किया कि मेजबान टीम का पलड़ा थोड़ा भारी है क्योंकि वे लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और जीत भी रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 21, 2012, 23:25

comments powered by Disqus