Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 11:54

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: इंग्लैंड से शर्मनाक सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान धोनी को हटाने की मांग तेज हो गई है। एक के बाद एक क्रिकेट मैच में हारने वाले धोनी को हटाने की मांग ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि अब धोनी को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा देना चाहिए और उनकी जगह पर विराट कोहली को कप्तान बनाया जाना चाहिए।
इंग्लैंड से सीरीज हारने के बाद सुनील गावस्कर ने कहा है कि नागपुर टेस्ट के अंतिम दिन तक मुझे लगता था कि महेंद्र सिंह धोनी का कोई विकल्प नहीं है लेकिन इतनी खराब स्थिति में भी शतक जमाने वाले विराट कोहली को देख कर मुझे अपनी राय बदलनी पड़ रही है। मुझे लगता है कि विराट कोहली टीम की जिम्मेवारी लेने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं। विराट कोहली ही आने वाले भारतीय टीम के भविष्य हैं और इस बात को सकारात्मक तरीके से देखने की जरुरत है।
भारतीय टीम में एक जमाने में अपनी शानदार भूमिका निभाने वाले श्रीकांत भी महेंद्र सिंह धोनी से निराश हैं। श्रीकांत ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी अगर कप्तान नहीं रहेंगे तो ज्यादा बेहतर तरीके से प्रदर्शन कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि धोनी को अब कप्तानी छोड़ देना चाहिए क्योंकि कई चीजें उनके हाथ से छूट रही है और उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है।
गौरतलब है कि 28 साल बाद इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज जीत कर भारत को एक ऐसे मोर्चे पर खड़ा कर दिया है भारतीय क्रिकेट टीम में आमूलचूल बदलाव की बात होने लगी है।
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 09:12