धोनी, कोहली पर टिकी है वापसी: चावला

धोनी, कोहली पर टिकी है वापसी: चावला

धोनी, कोहली पर टिकी है वापसी: चावलानागपुर : गेंदबाजों के इंग्लैंड को 330 रन पर समेटने के बाद शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के एक और लचर प्रदर्शन पर लेग स्पिनर पीयूष चावला ने कहा कि अगर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी कल अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मेजबान टीम चौथे टेस्ट में वापसी कर सकती है।

चावला ने यहां दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा,‘हमने कुछ विकेट जल्द गंवा दिए लेकिन हमारे पास अब भी दो स्तरीय बल्लेबाज (कोहली और धोनी) हैं और काफी अच्छा खेल रहे हैं। अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं क्योंकि ये दोनों जिस तरह गेंद को बल्ले के बीच से खेल रहे हैं उसे देखते हुए कल हमारे लिए सत्र अच्छा हो सकता है।’

इंग्लैंड के पहली पारी में 330 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 87 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

कोहली 11 जबकि मेजबान टीम के कप्तान धोनी आठ रन बनाकर खेल रहे हैं।

चावला ने कहा, ‘सुबह का सत्र अहम होगा। अगर हम 30 से 45 मिनट तक कोई विकेट नहीं गंवाते तो हम अच्छी स्थिति में पहुंच जाएंगे।’ इस लेग स्पिनर ने इन सुझावों को खारिज कर दिया कि भारतीय बल्लेबाज अच्छी फार्म में नहीं है जिससे गेंदबाजों पर प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि चारों टेस्ट में टीम ने 300 से अधिक रन बनाए हैं। भारत श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 14, 2012, 19:56

comments powered by Disqus