Last Updated: Sunday, December 30, 2012, 20:40

चेन्नई : बेहद विषम परिस्थितियों में शतक जड़ने के बावजूद पाकिस्तान के हाथों पहले मैच में हार से निराश दिख रहे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज यहां कहा कि टॉस गंवाना उनकी टीम को काफी महंगा पड़ा। भारत ने अपने चोटी के पांच बल्लेबाज 29 रन पर गंवा दिये थे। धोनी ने इसके बाद नाबाद 113 रन बनाये जिससे भारत छह विकेट पर 227 रन बनाने में सफल रहा। पाकिस्तान ने हालांकि चार विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘हमें टॉस गंवाना महंगा पड़ा। सुबह की परिस्थितियां गेंदबाजों के अनुकूल थी लेकिन उन्होंने सही लाइन और लेंथ से भी गेंदबाजी की। मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं लेकिन पांच विकेट गंवाने के बाद वापसी करना मुश्किल था।’ उन्होंने कहा, ‘हमने पहले सतर्कता बरती और लंबे शॉट खेलने से बचते रहे ताकि सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा जा सके। हमारी शुरू में जो स्थिति थी उस लिहाज से 227 रन का स्कोर अच्छा था लेकिन वह पर्याप्त नहीं था। बाद में विकेट बल्लेबाजी के लिये अच्छा हो गया और हमारे पार्टटाइम गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा।’
पाकिस्तान की तरफ से नासिर जमशेद ने भी नाबाद शतक जमाया लेकिन धोनी को उनकी साहसिक पारी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया। मिसबाह ने भी माना कि मैच आगे बढ़ने के साथ पिच का मिजाज बदल गया था। उन्होंने धोनी और नासिर दोनों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘बाद में पिच का मिजाज बदल गया था। सुबह बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल था लेकिन धोनी ने लाजवाब पारी खेली। नासिर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 30, 2012, 20:40